छत्तीसगढ़स्लाइडर

BSF टीम को विस्फोट से उड़ाने की थी तैयारी, थोड़ी सी चूक कर गए नक्सली और बच गए जवान….4 IED बरामद

कांकेर। नक्सलियों ने बीएसएफ की टीम को आईईडी विस्फोट कर उड़ाने की पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन नक्सलियों की थोड़ी सी चूक ने जवानों की जान बचा ली। नक्सलियों ने जवानों के घटना स्थल पहुंचने से कुछ देर पहली ही विस्फोट कर दिया।

कांकेर जिले के दुर्गूकोन्दल-पखांजूर मार्ग पर भुसकी गांव के पास नक्सलियों ने रविवार को एक बार फिर आईईडी विस्फोट किया। हालांकि इस विस्फोट से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

नक्सलियों ने बीएसएफ सर्चिंग पार्टी को विस्फोट कर उड़ाने के लिए भुसकी गांव के पास 4 टिफिन बम बिजली टॉवर के पास लगा रखा था। बीएसएफ की सर्चिंग टीम पहुंचते बारी-बारी से दो बम को विस्फोट कर दिया।

जवानों ने मोर्चा संभालते उससे पहली ही नक्सली भाग गए। जिसके बाद बीएसएफ की सर्चिंग पार्टी और बीडीएस टीम ने घटनास्थल पर दो और टिफिन बम मिला जिसे बीडीएस टीम विस्फोट कर दिया। इस दौरान किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है बीएसएफ और पुलिस के क्षेत्र सर्चिंग तेज कर दिए हैं।



ज्ञात हो कि शनिवार को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था। बासागुड़ा थाना क्षेत्र में जबर्दस्त बम विस्फोट कर दिया था जिससे सीआरपीएफ के 4 जवान शहीद हो गए थे। वहीं 2 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

शहीद जवानों के शव को आज रायपुर में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम सलामी देकर गृहग्राम भेजा गया। वहीं घायल जवानों का अपचार राजधानी में चल रहा है। बस्तर में विधानसभा चुनाव को लेकर नक्सली लगातार विरोध कर रहे हैं। रोज छूटपूट घटनाओं को अंजाम देकर अपनी उपस्थित दर्ज करा रहे हैं।

यह भी देखें : मुठभेड़ बाद चार नक्सली गिरफ्तार 

Back to top button
close