Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: पैराशूट लैंडिंग… कांग्रेसी पार्षद ढेबर का वीडियो वायरल, हारे या जीते उसे परेशान कर देंगे…

रायपुर। कांग्रेस में उम्मीदवारी को लेकर मचा बवाल एक बार फिर उभर कर सामने आ गया है। अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें कांग्रेसी पार्षद एजाज ढेबर सीधे-सीधे प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से कह रहे हैं कि उनमे से किसी को टिकिट दिया जाये, वे उसे परेशान कर देंगे। वीडियो में उस विधानसभा से टिकट मांगने वाले दावेदार नजर आ रहें हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

द खबरीलाल ने इस वीडियो की पड़ताल की तो उन्हें जानकारी मिली है कि यह वीडियो राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के पहले का है। जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उनके आगमन की तैयारी को लेकर बैठक ले रहे थे। बैठक के दौरान ही पीएल पुनिया से दक्षिण विधानसभा के दावेदार मिले थे और उन्होंने अपनी बात पुनिया के सामने सख्त लहजे में कही थी।



जो जानकारी निकल आ रही है उसके मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार रुचिर गर्ग को दक्षिण विधानसभा से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। श्री गर्ग ने हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ली है, जबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में स्पष्ट तौर पर कहा है कि पैराशूट लैंडिंग नहीं होगी।

यह भी देखें : VIDEO: ‘रमन पर विश्वास, कमल संग विकास’ थीम के साथ जनता के बीच जाएगी भाजपा, कांग्रेस के सवालों पर बोले मूणत- नजरिया खराब 

Back to top button
close