Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासत

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस की चालीस सीटें फाइनल… सिर्फ घोषणा बाकी

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा 2018 चुनाव के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली में शुक्रवार को हुई बैठक के बाद लगभग 40 सीटों पर अंतिम निर्णय हो चुका है। शेष प्रत्याशियों पर एक-दो दिन के भीतर निर्णय लिया जा सकेगा।

चुनाव हेतु प्रत्याशी चयन को लेकर नई दिल्ली में हुई बैठक से लौटकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है।



उन्होंने बताया कि चालीस प्रत्याशियों पर निर्णय अंतिम है। शेष के लिए विचारमंथन किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में श्री सिंहदेव ने बताया की प्रत्याशियों पर केन्द्रित फीडबैक और विजयश्री हासिल करने या किसी अन्य दिक्कतों को लेकर सतर्कता को ध्यान दिया जा रहा है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अधिकांश सीटों प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और विरोध करने वालों को चेतावनी भरे लहजे में समझा दिया है। शेष सीटों के प्रत्याशी चयन भी रविवार तक पूर्ण होने की संभावना है। डैमेज कैट्रोल को लेकर भाजपा का प्रबंधन बेहतर कहा जा सकता है, वहीं कांग्रेस की अतिरिक्त सतर्कता राजनीतिक प्रेक्षकों के लिए भी निराशाजनक है।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : आज शाम तक जारी हो सकती है भाजपा की दूसरी सूची 

Back to top button
close