क्राइमछत्तीसगढ़

मंत्री का भतीजा बताकर सरंपच से ठग लिए 12 लाख, मामला दर्ज

रायगढ़। सारंगढ़ की ग्राम पंचायत बैगीनडीह के सरपंच से निर्माण कार्य स्वीकृत करवाने के नाम पर रायपुर मुख्यमंत्री जनदर्शन में दिये गये आवेदन से सरपंच को मंत्री का भतीजा बनकर किसी ठग ने 12 लाख रुपए ठग लिये। ग्राम पंचायत बैगीनडीह के सरपंच नैनसिंह पटेल ने मुख्यमंत्री जनदर्शन में अपने पंचायत के लिए 14 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कराने की अर्जी लगायी थी, जिसमें अपना मोबाईल नम्बर भी सरपंच ने दिया था।

आवेदन जमा करने के कुछ दिन बाद उसके पास एक फोन आया जिसमें जनदर्शन में दिये आवेदन का हवाला देकर अपने आपको मंत्री राजेश मूणत का भतीजा बताते हुये शख्स ने 14 लाख की सीसी रोड स्वीकृत करा देने का झांसा दिया एवं भविष्य में और भी काम दिलवाले का वायदा कर राशि की मांग की।



चूंकि सरपंच ने पहले जनदर्शन में अर्जी लगाई थी इसलिए उसका मंत्रालय में अच्छी पकड़ होने एवं काम स्वीकृत हो जाने का भरोसा हो गया।

सरंपच को काम स्वीकृत हो जाने की फर्जी स्वीकृति आदेश भी दे दिया जिसको कुछ दिन में जनपद पहुंच जाने का भरोसा देकर कमीशन की राशि की मांग की जिस पर सरपंच ने उनके खाते में मार्च से अक्टूबर 2018 तक अलग-अलग एक्सीस बैंक,कोटक महिन्द्रा बैंक, आईडीबीआई बैंक, डी बी एस बैंक यूनियन बैंक के सात खातो में कुल 12 लाख रुपये जमा करवा लिए जब इतनी राशि खर्च करने के बाद भी एक भी काम का आदेश जनपद नहीं पहुंचा तो वास्तविक जानकारी लेने वह रायपुर मंत्री राजेश मूणत के कार्यालय पहुंचा, जहां मंत्री से मुलाकात की तो फ र्जी होने की पुष्टि हुई और थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने को कहा गया जिसके बाद हताश सरपंच ने वापस सारंगढ़ पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। (एजेंसी)

यह भी देखें : एक और पार्षद ने थामा भाजपा का दामन 

Back to top button
close