छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: हेलीकॉप्टर से रमन जगदलपुर रवाना… 4 चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शनिवार को सुबह बस्तर में चुनावी सभा को संबोधित करने हेलीकॉप्टर से जगदलपुर रवाना हुए। मुख्यमंत्री आज कोंटा विधानसभा के दोरनापाल, दंतेवाड़ा के गीदम, बस्तर विधानसभा के बागमोहलई तथा नारायणपुर विधानसभा के मादलापाल में आयोजित चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे।

बस्तर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि हमेशा की तरह माँ दन्तेवश्वरी के आशीर्वाद से चुनावी सभा की शुरुआत करेंगे। मां की आशीर्वाद से ही हम बड़ा लक्ष्य 65 प्लस को प्राप्त करेंगे। सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 नवंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और जगदलपुर में पहली आमसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ को विशेष समय देंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ को चुनाव के समय 5 दिन देंगे। उन्होंने बस्तर में कांग्रेस की चुनौति पर कहा कि हमारे मजबूत काम हमारे सुकमा से ही है।



बस्तर को पीएम ने विकास क्रम में प्राथमिकता क्रम में सबसे ऊपर रखा है। इसलिए बस्तर के संदेश अगला 5 साल शांति और विकास का होगा। घोषणा पत्र तैयारी पर उन्होंने कहा घोषणा पत्र अंतिम चरण पर हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज 11.30 बजे कोंटा विधानसभा क्षेत्र के दोरनापाल में आमसभा को संबोधित करेंगे। 12.30 बजे दोरनापाल से दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गीतम में 12.45 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे।

2.00 बजे गीदम से प्रस्थान कर बस्तर विधानसभा क्षेत्र के बागमोहलई में 2.20 बजे आमसभा लेंगे। 3.15 बजे बागमोहलई से प्रस्थान कर नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के मादलापाल में 3.30 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। यहां से 4.15 रवाना होकर 5.15 बजे रायपुर पहुंचेंगे।

यह भी देखें : कोंटा, दोरनापाल, दंतेवाड़ा, गीदम, बस्तर के बागमोहलई तथा नारायणपुर वि.स. के मादलापाल में 27 अक्टूबर को आयोजित आमसभा को मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह करेंगें संबोधित 

Back to top button
close