
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 27 अक्टूबर को कोंटा विधानसभा के दोरनापाल, दंतेवाड़ा के गीदम, बस्तर वि.स. के बागमोहलई तथा नारायणपुर वि.स. के मादलापाल में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 27 अक्टूबर को सुबह 10.15 बजे पुलिस ग्राउंड से हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर से प्रस्थान कर 11.30 बजे कोंटा विधानसभा क्षेत्र के दोरनापाल में आमसभा को संबोधित करेंगे। 12.30 बजे दोरनापाल से दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गीतम में 12.45 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे।
2.00 बजे गीदम से प्रस्थान कर बस्तर विधानसभा क्षेत्र के बागमोहलई में 2.20 बजे आमसभा लेंगे। 3.15 बजे बागमोहलई से प्रस्थान कर नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के मादलापाल में 3.30 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। यहां से 4.15 रवाना होकर 5.15 बजे रायपुर पहुंचेंगे।





