छत्तीसगढ़
दूसरे चरण के नामांकन के लिए 42 नामांकन फॉर्म खरीदे गए, जिसमें कांग्रेस की संख्या ज्यादा हैं

रायपुर। नामांकन फार्म भरने की अंतिम तीथि को करीब देखते हुए प्रत्याशियों ने दूसरे चरण चुनाव के नामांकन के लिए पहले दिन 42 नामांकन फॉर्म खरीदे गए। जिसमें कांग्रेस पार्टी से लिये गए सबसे ज्यादा फॉर्म कांग्रेस-6, भारतीय जनता पार्टी-4 जेसीसीजे-4 आम आदमी पार्टी-4 निर्दलीय-16 व अन्य।