छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 32 सीटें तय, कभी भी हो सकता है ऐलान… बाकी के लिए 31 को फिर होगी बैठक… 2 नवंबर है नामांकन की अंतिम तारीख

रायपुर। कांग्रेस की आज केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ के 32 सीटों पर सहमति बन गई है, जबकि बाकी सीटों को लेकर अभी भी मंथन चल रहा है। ऐसी जानाकारी आ रही है कि कांग्रेस शुक्रवार को करीब-करीब 32 नामों की सूची जारी कर सकती है।

वहीं बाकी सीटों के लिए फिर 31 तारीख को बैठक होगी और उसमें बाकी नामों पर सहमति बनाकर उनका ऐलान किया जाएगा। इससे पहले कांग्रेस की मीटिंग में नामों को लेकर माथापच्ची हुई, लेकिन को नतीजा नहीं निकल पाया, जिसकी वजह से बैठक 26 तक टाल दिया गया था।

तीन दिनों तक मंथन के करने के बाद फिर हुई बैठक में 32 नामों को लेकर आम सहमति बन गई है और इन सीटों पर कभी नामों की घोषणा हो सकती है, लेकिन बाकी बची सीटों को लेकर अभी भी असमंजस बना हुई है। जिस पर आमराय बनाने का प्रयास किया जा रहा है।



सूत्रों की जानकारी के मुताबिक पार्टी ने तय किया है इसके लिए 31 तारीख को बैठक की जाए और उसमें चर्चा हो। यानी एक बार फिर कांग्रेस की आधी सीटों के लिए उम्मीदवारों को इंतजार करना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में इस बार ब्लॉक स्तर पर फार्म जमा करवाए गए थे।

उसके बात फार्म जिलाध्यक्ष और फिर वह स्क्रीनिंग कमेटी के पास पहुंचा था। जो फार्म शुरु में जमा हुए थे उसमें से तकरीबन 30 से 35 सीटें ऐसी थी, जिनमें सिंगल नाम थे यानी विवाद जैसी स्थिति नहीं थी। आज हुई बैठक में 32 नामों के तय होने की सूचना आ रही है, यानी ऐसा हो सकता है, कि जिन सीटों पर सिंगल नाम थे उन्हीं में से सीटों को ऐलान किया जाएगा।

दिल्ली में टिकिटों को लेकर चर्चा अभी भी चल रही है और ऐसी कोशिश हो रही है की सभी ७२ सीटों पर आम राय बनाकर नाम घोषित कर दिए जाए। अगर ऐस ऐसा हो पाया तो बचे हुए नामों पर ३१ तारिक को चर्चा की जाएगी।

यह भी देखें : VIDEO: केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने बघेल-सिंहदेव दिल्ली रवाना, आज या कल जारी होगी शेष प्रत्याशियों की सूची… 

Back to top button
close