देश -विदेशयूथ

12वीं पास बेरोजगारों के लिए खुशखबरी… डाक विभाग में पोस्टमैन और मेलगार्ड की होगी भर्ती

बारहवीं पास बेरोजगारों को भारतीय डाक सेवा विभाग नौकरी देने जा रही है। विभाग ने पोस्टमैन और मेलगार्ड के 266 पदों पर भर्ती करने विज्ञापन जारी की है। चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग वेस्ट बंगाल के विभिन्न स्थानों पर मौजूद पोस्ट-ऑफिस में की जाएगी।

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ओबीसी के लिए 158, एससी के लिए 69, एसटी के लिए 39 के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती में किसी भी मान्यता बोर्ड से 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।



आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 120 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी-एसटी और महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी, वहीं एग्जामिनेशन फीस 400 रुपये होगी। चुने गए उम्मीदवारों की सैलरी 21700 से 36100 रुपये दी जाएगी।

आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर है। इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग की वेबसाइट www.westbengalpost.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी देखें : VIDEO: क्या आप भी जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं मोबाइल… तो जरूर पढ़ें ये खबर… वरना बाद में पड़ सकता है पछताना 

Back to top button
close