छत्तीसगढ़सियासत

कांग्रेस रमन सिंह से पूछेगी 25 दिनों में 25 सवाल, CM साहब अगर गरीबों की संख्या बढ़ रही है तो फिर विकास किसका हुआ है?

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आगामी चुनाव तक मुख्यमंत्री रमन सिंह से सवाल पूछने का एक सिलसिला शुरु किया है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर चुनाव तक 25 सवाल पूछने की घोषणा की है।

कांग्रेस ने अपने फेसबुक पेज पर कहा है, चूंकि मोदी ने अपने जन्मदिन पर कहा था कि सवाल पूछने चाहिए, सवालों से बचना भागना कायरता है। उनकी बात को ध्यान में रखते हुए हम आज से चुनाव तक 25-दिन-25-सवाल रमन सिंह से पूछेंगे।

पहला सवाल कांग्रेस ने पूछा है कि जब राज्य बना तो गरीबों की संख्या 37 प्रतिशत थी जो नरेंद्र मोदी के अनुसार 50 प्रतिशत हो गई है, उल्लेखनीय है कि भिलाई की अपनी सभा में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि राज्य में एक करोड़ 30 लाख गरीब हैं, जिनके जन-धन खाते खोले गए हैं।

कांग्रेस ने रमन सिंह से पूछा है कि अगर गरीबों की संख्या बढ़ रही है तो फिर विकास किसका हुआ है? पहले दिन के सवाल के साथ कांग्रेस ने कहा है, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रमन सिंह भी, मोदी की तरह कायर बनकर सवालों से भागेंगे?

यह भी देखें : रमन सिंह ने कहा सरकार के काम और आगामी योजनाओं को लेकर प्रारूप तैयार, जाएंगे सीधे जनता के पास 

Back to top button
close