
रायपुर। भाजपा 65 प्लस को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। भाजपा आम जनता के बीच बीते 5 साल और आगामी पांच साल की योजनाओं को लेकर जाने वाली हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता के बीच सरकार ने विगत पांच साल में क्या किया है और आगमी पंचवर्षीय योजना में किन-किन योजनाओं को भाजपा ला रही हैं। उसका एक प्रारूप तैयार कर प्रषित पत्र तैयार किया है जिसे जनता को दिया जाएगा।
यह भी देखे : एक बेल, एक रिबेल, एक का बना सीडी का खेल, नहीं हुआ कभी तालमेल इसलिए कांग्रेस गई लेने तेल : संदीप पात्रा