क्राइमछत्तीसगढ़

एक ही फ्लैट को तीन लोगों को बेच दिया, जुर्म दर्ज

रायपुर। एक ही फ्लैट को तीन लोगों को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। जेल रेड फाफाडीह निवासी मंदार बराडकर ने दो लोगों के खिलाफ सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया है।  न्यायालय परिसर पंजियन कार्यालय में आरोपी विकाश जैन एवं आशीष जैन जल विहार कालोनी निवासी जो मेसर्स आर.के.जैन कंसट्रक्शन ने फ्लैट बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी किया।

आरोपियों ने खुशी टावर नामक फ्लेट के ब्लाक ए फ्लेट नं. 502 को पूर्व में प्रतिभा बाग के पास 25 लाख 24 हजार रू में बिक्री कर पंजाब नेशनल बैंक से लोन स्वीकृत करा लिया। इसके बाद फ्लेट को पुन: शशि ठाकुर के पास 12 लाख 62 हजार में बिक्री कर दी। फिर पुन: इसी फ्लेट को मंदार के पास 17 लाख 46 हजार में बिक्री कर जम्मु एण्ड कश्मीर बैंक से फाइनेंस कराकर रकम हजम कर दिया।


इसके अलावा जमीन व मकान धोखाधड़ी के मामले में थाना गोलबाजार प्रार्थी अशोक कुमार वर्मा निवासी अश्वनी नगर की शिकायत पर आरोपी मधुसूदन मिश्रा व पत्नी इंदू मिश्रा दोनों के द्वारा 1 लाख उधार रकम के बदले जमीन का फर्जीवाड़ा दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी किया।

आरोपियों ने रकम वापस लेने के बजाय ग्राम मुजगहन स्थित प्रार्थी की भूमि रक्बा 1.33 हेक्टयर के एवेज में फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपनी पत्नी के नाम भूमि को नामांतरण कराकर न्यायालय में उधार वसूली के लिए वाद दायर किया। प्रार्थी की जमीन को हड़पने 3 लाख 58 हजार वसूल करने का षडयंत्र रचा गया। आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर जांच किया जा रहा है।

यह भी देखें : 15 दिन पहले हिरासत में लिए गए 4 बच्चे गायब! 

Back to top button
close