छत्तीसगढ़

खामियों की शिकायत पर अंबेडकर अस्पताल पहुंची मानवाधिकार आयोग की टीम

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शासकीय अंबेडकर अस्पताल में गुरूवार को मानवाधिकार आयोग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने अस्पताल के मेडिसिन विभाग से लेकर वार्डों का भी निरीक्षण किया। मानवाधिकार आयोग के पास अंबेडकर अस्पताल में जरूरी दवाईयां उपलब्ध नहीं होने की शिकायतें मिली थी। इस शिकायत के आधार पर आयोग के कुछ अफसरों की टीम आज सुबह करीब 8.30 बजे अंबेडकर अस्पताल पहुंची और अस्पताल के मेडिसिन विभाग में जाकर दवाईयों की स्थिति की जानकारी ली।

इसके अलावा टीम ने वार्डों का भी निरीक्षण किया। करीब 45 मिनट तक आयोग टीम ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए अस्पताल के अधिकारियों और कुछ मरीजों से भी बातचीत की। ज्ञात हो कि असुविधाओ को लेकर अंबेडकर अस्पताल हमेशा से चर्चा में रहा है। राज्य का सबसे बड़ा शासकीय अस्पताल होने के बावजूद यहां मरीजों को कई तरह की असुविधाओं से हर रोज जूझना पड़ता है। पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें मिल रही थी कि अस्पताल में जरूरी दवाईयां मरीजों को नहीं मिल रही है। लिहाजा मरीजों को जरूरी दवाईयों महंगे दामों पर बाहर से लेनी पड़ रही है। इसकी शिकायतें मानवाधिकार आयोग के पास जब पहुंची तो आज आयोग की टीम ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

यहाँ भी देखे – नक्सली हमले में शहीद जवानों का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया जा रहा अंबेडकर अस्पताल

Back to top button