
रायपुर। बस्तर के सुकमा में हुए नक्सल हमले में शहीद जवानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजधानी के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल लाया जा रहा है। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने मच्र्युरी में पोस्टमार्टम के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही अस्पताल में परिसर में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है।
अब तक मिली खबर के मुताबिक शहीद जवानों के शवों को घटनास्थल किस्टाग्राम से सीधे राजधानी रायपुर के मेकाहारा के लिए रवाना किया जाएगा जहां रात में पोस्टमार्टम किए जाने की खबर है। सुकमा में हुए इस बड़े नक्सली हमले के बाद से ही अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारियों को अस्पताल प्रबंधन को सतर्क कर दिया गया है।