
राजनांदगांव। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का फार्म को कलेक्टर भीम सिंह के समक्ष भाजपा के जिला अध्यक्ष संतोष अग्रवाल और भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भावेश बैद ने प्रस्तुत किया। रमन सिंह मंगलवार को खुद नामांकन दाखिले के वक्त मौजूद रहेंगे।
इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ भी उपस्थित होंगे। राजनांदगांव में आदित्यनाथ एक रैली को भी संबोधित करेंगे और उसके बाद कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देंगे। राजनांदगांव को लेकर अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई दावेदार सामने नहीं आया है।
पिछले कई दिनों से अटकलों का बाजार गरम है कि यहां से कौन प्रत्याशी होगी। रविवार यह बात जोरों पर थी करुणा शुक्ला को उतारा जा सकता है। इससे पहले ताम्रध्वज साहू और मोतीलाल वोरा का भी नाम सामने आ चुका है।
राजनांदगांव सीट को लेकर एक बात और है कि अब अजीत जोगी यहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने यहां की बजाए मरवाही से चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी है, जबकि चुनाव की शुरुआत के साथ ही उन्होंने राजनांदगांव से ताल ठोंकी थी, लेकिन अचानक नाम वापस ले लिया।
कारण बताया गया था कि गठबंधन नहीं चाहती ही अजीत जोगी एक जगह बंधकर रहे। उन्हें सभी सीटों पर प्रचार करना है, इसलिए वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। फिर अचानक उन्होंने मरवाही वासियों द्वारा चुनाव लडऩे का जोर डालने की बात कहते हुए मरवाही से ताल ठोंकी है।
इनको मिल सकता टिकट
- राजनादगांव-करुणा शुक्ला
- खैरागढ़-गिरवर जंघेल
- डोंगरगांव-दलेश्वर साहू
- डोंगरगढ़-भुनेश्वर बघेल
- खुज्जी-छन्नी साहू
- मानपुर मोहला-इंद्र सिंह मंडावी
यह भी देखे : प्रत्याशी चयन को लेकर इस विधानसभा क्षेत्र में भी मचा विद्रोह