छत्तीसगढ़सियासत

भाजपा : प्रत्याशी चयन को लेकर इस विधानसभा क्षेत्र में भी मचा विद्रोह

कोंडागांव। संभाग के 12 विधानसभा क्षेत्रों में से एक केशकाल विधानसभा क्षेत्र भी भाजपा द्वारा घोषित अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध स्थानीय भाजपा में विद्रोह की स्थिति निर्मित हो गई।

अधिकृत प्रत्याशी हरिशंकर नेताम को टिकट दिए जाने से अचानक ही पार्टी कार्यकर्ताओ में आक्रोश की स्थिति निर्मित हो गई और कार्यकर्ताओं ने नेताम को टिकट दिाए जाने पर अपना असंतोष सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित किया है और चेतावनी भी दी है कि यदि प्रत्याशी नई बदला गया तो चुनाव हारने की भी भाजपा की संभावना है।

इस अवसर पर एक बैठक भी भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज जैन के साथ कार्यकर्ताओं ने की और इस बैठक में करीब तीन से चार सौ कार्यकर्ता शामिल रहे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जैन ने स्पष्ट कहा कि पार्टी में टिकट वितरण को लेकर असंतोष है और कार्यकर्ताओं को समझााने की कोशिश वरिष्ठ नेताओं द्वारा की जा रही है।

असंतोष की स्थिति समय के साथ साथ समाप्त होगी और कार्यकर्ताओं को मना लिया जाएगा। पार्टी में गहरे मंथन के बाद टिकट वितरण हुआ है और सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के प्रति प्रतिबद्ध होकर कार्य करेंगे तथा पार्टी को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचायेंगे। पार्टी एकजुट है और समर्पित भाव से सभी एक साथ काम कर पार्टी को भी आगे बढ़ाएंगे।

यह भी देखे : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने घोषित किए 13 प्रत्याशी, देखें पूरी सूची 

Back to top button
close