
रायपुर। तेलीबांधा व्ही.आइ.पी रोड़ स्थित द-लिविंग-कैफे में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला होटल संचालक सुमीत धुप्पड़ गिरफ्तार आरोपी धुप्पड़ होटल में अवैध रूप से बीयर,शराब की बिक्री कर रहा था।
मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही थाना तेलीबांधा एवं क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा की गई छापेमार कार्यवाही में आरोपी के पास से अलग – अलग कंपनीयों के ब्रांड के कुल 33 बॉटल बीयर,शराब जब्त किया गया हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।
20 अक्टूबर को क्राईम ब्रांच व थाना तेलीबांधा की टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि तेलीबांधा व्ही आई पी रोड स्थित द-लिविंग-कैफे होटल में अवैध रूप से शराब बेचा जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अधिक कीमत में होटल में शराब बेचा करता है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया हैं।
यह भी देखे : Activa, मोबाईल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस के हाथ बड़ी सफलता