
रायपुर। चोरी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। बताया गया है कि प्रार्थी राजा तुरकेश ने फाफाडीह थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 19 तारीख को रात 10 बजे अपने घर में परिवार के साथ सोया था कि कोई अज्ञात चोर के घर के दरवाजा को खोलकर अंदर प्रवेश कर परिवार के सदस्यों का अलग-अलग कंपनियों के 6 नग मोबाईल फोन एवं नगदी चोरी कर ले गया था।
जिस पर थाना गंज में अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गंज की टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम द्वारा आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये चंद घंटों के अंदर ही दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। पूछताछ में दोनों अपचारी बालकों द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया गया हैं।
अपचारियों की निशानदेही पर चोरी की अलग -अलग कंपनियों की 06 नग मोबाईल फोन एवं नगदी जप्त कर अपचारियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। वहीं दुसरे मामले में प्रार्थी विजय भट्टाचार्य द्वारा सविल लाईन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 12 अगस्त को प्रार्थी कटोरा तालाब मिनी मरीन ड्राईव गार्डन पास अपनी होंडा एक्टिवा सी जी 04 जे सी 2255 को खड़ी किया था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, जिस पर थाना सिविल लाईन में अपराध पंजीबद्ध कर मुखबीर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी घनश्याम पटेल निवासी व्ही.व्ही विहार अमन नगर को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की उक्त एक्टिवा वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सिविल लाईन के सुपुर्द किया गया।
यह भी देखे : कांकेर रोडवेज के वर्कशॉप में हादसा, हेल्पर पर चढ़ गई बस