
रायपुर। राजधानी के जीई रोड छोकरानाला किनारे मैग्रेटो मॉल के पास स्थित कांकेर रोडवेज के वर्कशाप में बस नीचे हेल्पर के आ जाने से बड़ा हादसा हो गया है। बस के नीचे गिरने से हेल्पर के पैर पर बस का पहिया चढ़ गया। इससे हेल्पर अजय को गंभीर चोटें आई है।
बेहोशी की हालत में पचपेड़ी नाका के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक हेल्पर के रुप में काम करने आए अजय कुछ दिनों से काम करने आया था। नया कर्मचारी होने से बस के दरवाजे पर खड़े होने के दौरान पैर फिसल जाने से चलती बस टायर के नीचे आ जाने से हादसा हो गया।
थाना तेलीबांधा ने आरोपी बस चालक के खिलाफ धारा 279, 337 तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रार्थी देवेश सिंह राठौर उम्र 50 साल निवासी भण्डारीपारा कांकेर ने की शिकायत पर शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे घटना स्थल कांकेर रोडवेज वर्कशाप के पास छोकराना में आरोपी बस क्र. सीजी 09-एफ/5544 के चालक ने बस को तेज लापरवाही पूर्वक चलाया, जिससे बस के दरवाजा पर खड़ा हेल्पर अजय के नीचे गिर गया।
यह भी देखे : मुखबिरी के संदेह में सरपंच पति की अपहरण के बाद नक्सली हत्या