Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बड़ी खबर: अब अजीत जोगी मरवाही से लड़ेंगे चुनाव! अमित मनेन्द्रगढ़ से होंगे प्रत्याशी…

रायपुर। अजीत जोगी एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि ऐसी खबर आ रही है कि वे अब मरवाही से चुनाव लड़ेंगे। अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। दो दिन पहले ही अमित जोगी ने मीडिया को जानकारी दी थी कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने बताया था कि बीएसपी ने ऐसा अनुरोध किया था कि अजीत जोगी चुनाव में न बंधे और पूरे राज्य में उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करें, जिससे गठबंधन को फायदा होगा।

रविवार को अब नया सियासी गणित बिछता दिख रहा है। दोपहर में यह बात सामने आई है कि जनता कांग्रेस के सुप्रीमो मरवाही से उम्मीदवार होंगे। अब ऐसी बात सामने आ रही है कि मरवाही की जनता चाहती है कि जोगी यहां से चुनाव लड़े। इस वक्त अमित जोगी वहां से विधायक है। अगर अजीत जोगी यहां से चुनाव लड़ते हैं तो अमित मनेन्द्रगढ़ से प्रत्याशी हो सकते हैं। ऐसा इसलिए भी कि मरवाही रिजर्व सीट है और जाति का मामला लंबित है।



अगर कोई फैसला आता है तो मामला खटाई में पड़ सकता है। इसे देखते हुए अमित जोगी को मनेन्द्रगढ़ की सामान्य सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि पार्टी यह तर्क दे रही है कि मनेन्द्रगढ़ से चुनाव लडऩे से पार्टी को उससे लगी सीटों पर भी फायदा होगा, इसलिए वे सीट बदल रहे हैं।

यह भी देखें : VIDEO: अजीत जोगी नहीं लड़ेंगे चुनाव, BSP की सलाह पर लिया फैसला

यह भी देखें :ऋचा जोगी BSP में शामिल, लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, अकलतरा सीट से हो सकती है उम्मीदवार

Back to top button
close