छत्तीसगढ़सियासत

VIDEO: कांग्रेस के उल्टे चश्में पर भाजपा का पलटवार… जारी किया काला चश्मा ढोंग्रेस, CD कांड, किसानों की मौत…

रायपुर। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल एक दूसरे के लिए चश्मा जारी कर लोगों को हकीकत दिखाने के लिए विडियों जारी कर रहें हैं। जिसमें पहले भाजपा के खिलाफ कांग्रेस ने रमन का उल्टा चश्मा नाम से विडियों बनाया था जिसमें रमन ने क्या विकास किया है उसको उस चश्मे में बताया गया था।

अब भाजपा ने काला चश्मा ढोंग्रेस का जारी किया है जिसमें एक परिवार को एक चश्मा वाला छत्तीसगढ़ की हकीकत दिखआने के लिए कहता जब चश्मा पहन कर देखा जाता है तो 15 साल पुराना छत्तीसगढ़ दिखने का उल्लेख के साथ किसानों को मरते हुए दिखाया गया हैं।

वहीं जब इस चश्मे के महिलाएं पहनती है तो महिला कहती है इस चश्मे में लड़कियों की गंदी-गंदी सीडी बनाई गई है। महिला कहती है कि रमन सरकार में गांव, शहर, स्कूल कितना अच्छा हो गया हैं। बीमार राज्य से संपन्न प्रदेश बना है।

चश्मा में हकीकत दिखाने वालों परिवार को मुखिया कहता है कि तुझे जिसने भेजा है पहले उसका नाम पता कर आना फिर बात करना रमन सरकार के खिलाफ पुख्ता सबूत लेके आना।

यह भी देखे : सोशल मीडिया में अजीत जोगी पर बना एक Video Viral… तोला जोगी जानेव रे भाई… तोला साधु जानेव गा… हां मंतू क्या हाल है… 

Back to top button
close