छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सोशल मीडिया में अजीत जोगी पर बना एक Video Viral… तोला जोगी जानेव रे भाई… तोला साधु जानेव गा… हां मंतू क्या हाल है…

रायपुर। भाजपा-कांग्रेस के बाद अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सीधे-सीधे अजीत जोगी को टारगेट किया गया है। यह वीडियों परंपरागत आवाज में हैं, जिसके बोल है…तोला जोगी जानेव रे भाई, तोला साधु जानेव गा… इसके साथ कई ऐसे दृश्य भी दिखाए गए है, जिससे पुराने बातें याद आए।

वीडियों में एक जगह अजीत जोगी किसी को आवाज देतें हुए सुनाई दे रहे हैं, जिसमें वे कहते हां मंतू क्या हाल है तुम्हारा… इसके आलावा खून का दृश्य भी वीडियों में दिख रहा है। वीडियों में एक जगह अजीत जोगी को दस सिरों के साथ भी दिखया गया है।



कांग्रेस ने रमन का उल्टा चश्मा जारी किया था उसके भाजपा ने भी एक वीडियों जारी किया है, जिसमें भी चश्में का उल्लेख किया गया है और ढोंग्रेस का नाम दिया गया है।

यह भी देखें : VIDEO, कांग्रेस में गुटबाजी, एयरपोर्ट में पुनिया के सामने लगे नहीं चलेगी पैराशूट लैंडिग के नारे, आरंग के कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, अभी आरंग के बारे में चर्चा नहीं हुई: पुनिया 

Back to top button
close