क्राइमछत्तीसगढ़

लाखों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 गिरफ्तार

रायपुर। शेयर मार्केट में मुनाफा देने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने प्रार्थी से अलग-अलग बैंक खातों में इनवेस्टमेंट के नाम पर 7 लाख 22 हजार रुपये जमा करा लिए थे। इनकम टैक्स एवं जीएसटी के नाम पर खातों में रकम जमा कराते रहे।

आरोपियों से 2 नग मोबाइल, 5 नग लैण्ड लाईन फोन, 2 एटीएम कार्ड एवं अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। दोनों आरोपी मूलत: मध्य प्रदेश के निवासी हैं। सरोरा उरला निवासी नोहर सिंह यादव के मोबाइल पर अप्रैल-मई में लगातार फोन आता था कि शेयर बाजार में थोडे पैसे लगाकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

फोन करने वाले अपना नाम अमन गुप्ता, सौरभ शर्मा, हर्षिता मैडम एवं मो. रजा बताए थे। बार-बार मना करने पर भी मात्र 5 हजार रूपये से काम चालू करने कहा जिस पर आवेदक उनके झांसे में आ गया। उसके बाद फ्लट बुकिंग के नाम से 10 हजार,सर्विस चार्ज के नाम पर 30 हजार तथा जीएसटी का 27 हजार रूपये लिया। 

ऐसे करते हुए 7 लाख 22 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद भी मांगते रहे। आवेदक ने अपने रुपये वापस मांगा तो रुपये वापस नहीं होगा कह दिया। आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध दर्ज किया गया है। क्राईम ब्रांच व थाना उरला की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों के संबंध में पतासाजी शुरू की।

आरोपियों द्वारा दिए गए बैंक खातों के दस्तावेज की जानकारी प्राप्त किया गया तथा आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण किया गया कि आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुए। जिस पर टीम इंदौर म.प्र. रवाना होकर लगातार कैम्प कर आरोपियों को चिन्हांकित कर उनकी गतिविधियों पर ध्यान रखते हुए आरोपी रोहित सोनानिया एवं जीपेश राजपूत को गिरफ्तार किया।

आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने ऑफिस के बाहर इंडियन ऑयडल के ऑडिशन का बोर्ड लगा रखा था। पुलिस की टीम ऑफिस में छापा मारने पहुंची तो स्वयं को इंडियन ऑयडल का कन्टेस्टेंट बताकर गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे।

टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार कर लिया। विगत 2 माह में रायपुर पुलिस द्वारा सायबर क्राईम करने वाले 1 दर्जन से अधिक गिरोह को पकडऩे में सफलता मिली है।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : बसपा प्रत्याशी के पुत्रों पर जानलेवा हमला 

Back to top button
close