क्राइमछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : बसपा प्रत्याशी के पुत्रों पर जानलेवा हमला

भिलाई। बहुजन समाज पार्टी ने कल रात एक ओर जहां भिलाई निवासी दीनानाथ प्रसाद को भिलाई नगर से प्रत्याशी घोषित किया जाता है तो वहीं दूसरी ओर देर रात में ही मोटरसायकल सवार अज्ञात दो युवकों ने दीनानाथ प्रसाद के घर के बाहर खड़े उनके दो बेटो पर जानलेवा हमला किया जाता है।

इस हमले में उनके बड़े बेटे को गंभीर चोटें आई है जिसे उपचार हेतु सेक्टर-9 अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस मामले में बसपा प्रत्याशी दीनानाथ का कहना है कि कुछ लोगों को तीसरी पार्टी की उपस्थिति बर्दाश्त नहीं हो रही है और वे इस तरह की घटना करके यहां के शांत माहौल को अशांत करना चाहते है,

वहीं जनता कांग्रेस के भिलाई प्रभारी प्रभुनाथ पैठा ने भी घटना की निंदा करते हुए बसपा प्रत्याशी व उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग जिला एवं पुलिस प्रशासन से की है। दीनानाथ प्रसाद भिलाई इस्पात संयंत्र में एसएमएस-1 में ऑपरेटर के पद पर पदस्थ हैं।

बसपा ने कल देर रात में भिलाई नगर से दीनानाथ प्रसाद को अपना प्रत्याशी घोषित किया। उनके प्रत्याशी घोषित होने के बाद दो-तीन घंटे के अंतर में उनके निवास के बाहर उनके दो पुत्र देवेन्द्र प्रसाद (बड़ा) एवं प्रणय प्रसाद (छोटा) पर केटीएम दोपहिया सवार अज्ञात दो युवकों द्वारा स्टीक, लकड़ी आदि से हमला किया जाता है।

इस हमले में प्रणय को तो हल्की चोटें आई है, लेकिन देवेन्द्र के हाथ-पैर, नॉक, मुंह पर काफी चोटें आई है। जिससे उसे सेक्टर-9 के ई-1 वार्ड में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर बसपा प्रत्याशी दीनानाथ का कहना है कि भिलाई जैसे शांत माहौल को कुछ लोग अशांत करना चाह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जो सत्ता में और जो सत्ता में नहीं है और सत्ता में आना चाहते है वे इस तरह के हथकंडे को अपना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भिलाई नगर में तीसरी पार्टी की उपस्थिति उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है। उन्होंने इस मामले में जिला पुलिस एवं प्रशासन व शासन से न्याय की मांग की है।

इधर जनता कांग्रेस के नगर प्रभारी प्रभुनाथ पैठा ने इस तरह के हमले की निंदा करते हुए बसपा प्रत्याशी दीनानाथ व उनके परिवार सुरक्षा की मांग की है। प्रणय प्रसाद ने इस घटना की रिपोर्ट सेक्टर-4 कोतवाली थाना में भी दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी देखे : बसपा की दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम, ऋचा जोगी अकलतरा से प्रत्याशी, देखें सूची

Back to top button
close