Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बसपा की दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम, ऋचा जोगी अकलतरा से प्रत्याशी, देखें सूची

रायपुर। बहुजन समाज पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी की है। पार्टी ने जनता कांग्रेस प्रमुख अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी को भी टिकट दिया है। ऋचा जोगी एक दिन पहले की पार्टी में शामिल हुई थीं। शुक्रवार को संकेत मिल गए थे कि ऋचा जोगी अकलतरा सीट से चुनाव लड़ेंगीं, जिसमें मुहर लग गई है।

बता दें कि अजीत जोगी और मायावती की पार्टी में गठबंधन होने के बाद जोगी कांग्रेस 55 और बसपा 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बसपा के 12 प्रत्याशियों की सूची प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बाचपेयी ने जारी की है।



नवागढ़ – ओमप्रकाश बाचपेयी
जैजैपुर – केशव चंद्रा
बिलाईगढ़ – श्याम टंडन
कसडोल – रामेश्वर कैवतरय
सारंगढ़ – अरविंद खटकर
अकलतरा – ऋचा जोगी
चंद्रपुर – गीतांजलि पटेल
कुरूद – कन्हैयालाल साहू
रायपुर पशिचम – भोजराम गौरखडे
पंडरिया – चैतराम राज
सरायपाली – छबिलाल रात्रे
भिलाई नगर – दीनानाथ प्रसाद

यह भी देखें : EXCLUSIVE, विधानसभा चुनाव: बहिष्कार के लिए नक्सली गांव-गांव में ले रहे बैठक, प्रचार के लिए पहली बार लकड़ी और टिन की पट्टी का इस्तेमाल 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471