छत्तीसगढ़

RSS ने शस्त्र पूजन कर किया पथ संचलन, प्रेमशंकर सिदार बोले- समाज के लिए काम करने वाले प्रचार से रहें दूर…

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने आज शस्त्रपूजन कर पथ संचलन की। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रांत प्रचारक प्रेमशंकर सिदार उद्बोधन देकर स्वयंसेवकों को मार्ग दर्शन दिए। आज के पथ संचलन और शस्त्र पूजन कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक प्रेमशंकर सिदार, प्रांत सह संघचालक पूर्णेन्दू सक्सेना, रायपुर महानगर संघचालक उमेश अग्रवाल शामिल थे।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हर साल की तरह इस साल भी विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन किया। यह कार्यक्रम मोतीबाग स्थित सुभाष स्टेडिम पर किया गया था। इसमें पहले ध्वजा रोहण किया गया।
ध्वाजा रोहण के बाद प्रांत प्रचारक प्रेमशंकर सिदार ने स्वयं सेवकों को उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि आज विजयादशमी का दिन है और इस दिन भगवान श्रीराम रावण के बुराइयों को नाश कर विजय प्राप्त की है।

ठीक इसी प्रकार से सबको अपने भीतर छिपे बुराइयों को खत्म कर अच्छाईयों को देखना चाहिए ताकि एक अच्छी जिंदगी जीकर परिवार और समाज के बीच नई पहचान बने सके। प्रेमशंकर सिदार ने यह भी कहा कि समाज के बीच काम करने वाले लोगों को अपना काम करना चाहिए और इसकी किसी प्रकार से प्रचार नहीं किया जाना है।



क्योंकि देश और समाज के लिए काम करने वाले किसी का प्रचार करते हैं तो वह काम किसी काम का नहीं रहता है। इस प्रकार से संघ के प्रचारक ने उद्बोधन देकर स्वयंसेवकों के भीतर समाज और देश के प्रति काम करने का जज्बा भरा है।

उद्बोधन के बाद 8 बजे सुभाष स्टेडियम से पथ संचालन निकली गई। सुभाष स्टेडियम से संचलन निकलकर शहर के प्रमुख मार्ग, शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक, बंजारी मंदिर, सदर बाजार, कोतवाली चौक, नगर निगम, महिला थाना से होते हुए वापस सुभाष स्टेडिम पर वापस पहुंचे। इस दौरान चौक-चौराहे और रास्ते पर अनेकों सामुदाय के लोगों ने भारत माता, जय श्रीराम के नारे लगाते हुए पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किए।

यह भी देखें : BREAKING: अजीत जोगी नहीं लड़ेंगे चुनाव, BSP की सलाह पर लिया फैसला 

Back to top button
close