छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: पुलिस ने की शस्त्र-पूजा, SP ने कहा- पुलिस हथियारों से लैस इसलिए समाज में शांति स्थापित…

रायपुर। विजयादशमी के मौके पर रायपुर के पुलिस लाइन में शस्त्र-पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अफसरों ने मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से हथियारों की पूजा की। इसमें एसपी अमरेश मिश्रा, आरआई चंद्रप्रकाश तिवारी के साथ कई सीएसपी और थानों के टीआई भी शामिल हुए।

बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी शामिल होकर हवन किया। बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी दशहरे के दिन शस्त्र-पूजन का आयोजन किया गया था। अफसरों ने बताया कि बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व में पुलिस भी शस्त्रों के माध्यम से शक्ति की पूजा करती है।



इस अवसर पर एसपी अमरेश मिश्रा ने विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिस विभाग की पुरानी परंपरा के अनुसार आज हथियारों एवं यत्रों (गाडिय़ों)की पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना की गई। इसी से हम शांति स्थापित कर पाते हैं।

आज के दिन फायरिंग कर विश्व शांति की कामना करते हैं। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। पुलिस फायरिंग करती है-पूजा करती है। पुलिस हथियारों से लैस है इसलिए समाज में शांति स्थापित होती है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में चुनाव है। पूजा फोर्स को अपनी तैयारी को और मजबूती प्रदान करेगा।

यह भी देखें : VIDEO: ट्रायल लेते WRS का रावण जला, दूसरा तैयार, अंतरराष्ट्रीय स्तर की आतिशबाजी होगी आकर्षण का केन्द्र 

Back to top button
close