छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अमित जोगी के आरोप को बताया गलत…हिरासत में मौत अलग घटनाक्रम…

रायपुर। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पूर्व विधायक अमित जोगी द्वारा लगाए गए आरोप को गलत बताया है। गृहमंत्री श्री साहू ने कहा कि इस प्रकार के आरोप लगाना किसी कभी व्यक्ति के लिए उचित नहीं है।



हिरासत में मौत का घटनाक्रम अलग विषय है और इन सभी मामलों में तत्काल कार्रवाई हुई है। मैं समझता हूं कि कभी देरी हुई होगी एम्बुलेंस आने में या किसी प्रकार की सेवा में पर इस तरह से आरोप सरकार पर लगाना सहीं नहीं है।


WP-GROUP

ज्ञात हो कि जेल में तबीयत खराब होने के बाद सिम्स रेफर किए जाने के दौरान अमित जोगी ने आरोप लगाया था कि हिरासत में उन्हें मारने की कोशिश की जा रही है।

यह भी देखें : 

रायपुर: दोस्तों के साथ खारून नदी में नहाने गया छात्र बहा…गोताखोर कर रहे खोजबीन…

Back to top button
close