
भरत दुर्गम, बीजापुर। पटनम पुलिस ने जुआ फड़ में छापा मार कार्रवाई करते हुए 1 लाख रुपये नगद बरामद किया है। जुआ फड़ जनपद पंचायत के एक कर्मचारी के घर में चल रहा था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जनपद पंचायत के एक कर्मचारी के घर जुआ चल रहा है। पुलिस वहां दबिश दी तो जुआरियों को पुलिस की भनक लग गई और वे नगदी लेकर फरार हो गए। इसके बाद भी जुआ फड़ से 1 लाख रुपये बरामद की गई। पटनम पुलिस की यह जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। बतया गया कि जुआ खेल रहे कई लोग सरकारी कर्मचारी हैं।
यह भी देखें : BREAKING: बस्तर में नक्सलियों ने फेंके पर्चे, वोट मांगने आने वाले पार्टियों को जन अदालत में खड़ा करने अपील