Breaking Newsस्लाइडर

BREAKING: बस्तर में नक्सलियों ने फेंके पर्चे, वोट मांगने आने वाले पार्टियों को जन अदालत में खड़ा करने अपील

भरत दुर्गम, बीजापुर। विधानसभा चुनाव के करीब आते ही नक्सली अपनी उपस्थित दर्ज कराने रोज कुछ ना कुछ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गुरूवार को नक्सलियों ने नेशनल हाईवे पर पर्चे फेंके हैं। यह पर्चा नैमेड थानाक्षेत्र के नैमेड बस्ती में फेंके गए हैं। नक्सली विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। यह पर्चा पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी ने फेंके हैं।

नक्सलियों ने पर्चे मेें लिखा है कि फर्जी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों का बहिस्कार करों। साम्राज्यवाद परस्त प्रामाणीय हिन्दू फांसीवादी भाजपा को मार भगाओं। वोट मांगने आने वाले अन्य राजनीतिक दलों को जन अदालत के कटघरे में खड़ा करों।



इस प्रकार के पर्चा फेंके जाने से इलाके में दहशत का माहौल है। आदिवासियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। ज्ञात हो कि नक्सलियों के डर से आदिवासियों ने पहले ही मांग कर चुके हैं कि मतदान के बाद लगाए जाने वाले अमीट स्याही भी उनके उंगली में इस बार नहीं लगाया जाए। इससे उनके जान को खतरा है।

यह भी देखें : राहुल गांधी ने दान के लिए निकाले 500 रुपए के नोट, पर तुरंत ही वापस रख लिया, जानें कहां हुआ ये दिलचस्प वाक्या… 

Back to top button
close