आज खुलेंगे सबरीमाला मंदिर के कपाट, विरोध में हिंसा

नई दिल्ली। केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर के कपाट आज खुलने जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर में महिलाओं की एंट्री पर लगे बैन को हटा दिया था, जिसपर विवाद हो रहा है। मंदिर से जुड़े लोग और स्वामी अयप्पा के अनुयायी इस फैसले को उनकी आस्था के खिलाफ बता रहे हैं। इसको लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया है। मंदिर के आसपास के इलाकों में भारी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
सबरीमाला मंदिर में सभी लड़कियों और महिलाओं को प्रवेश की इजाजत देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से मंदिर के द्वार आज खुलने जा रहे हैं। आज शाम 5 बजे सबरीमाला मंदिर के कपाट खुलने हैं।
बुधवार को मंदिर के पास काफी बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित है। बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिर में प्रवेश के लिए जा रही हैं तो वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु उन्हें रोकने की कोशिश में लगे हुए हैं। सुबह से यहां चल रहा प्रदर्शन अब धीरे-धीरे हिंसक रूप लेता जा रहा है।
महिलाओं के मंदिर में प्रवेश का विरोध कर रहीं मंदिर के बोर्ड के पूर्व प्रेसिडेंट गोपालकृष्णन की पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है। उनके अलावा करीब 50 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। मंदिर में प्रवेश को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। पुलिस ने अभी तक कुल 11 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। इनमें 8 को मंगलवार रात और 3 को बुधवार सुबह हिरासत में लिया गया।
यह भी देखें : ये महिला देती है दुल्हनों को ‘इस दिन’ के लिए खास ट्रेनिंग