Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : शॉर्ट सर्किट से कपड़ा मार्केट में लगी आग, लाखों का नुकसान

बिलासपुर। जिले के तख़तपुर नगर के गांधी पुतला के पास स्थित रामानी मार्केट में स्थित एक गोदाम में सोमवार की रात में शॉट सर्किट से आग लग जाने से पूरे कपड़े बाजार में दहशत फैल गई, बिलासपुर मुंगेली फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ो और तखतपुर नगर पालिका से पहुंचे टैंकर की मदद से आग पर 3 घंटे में काबू पाया जा सका। डिस्पोजल, कॉपी, पेन, मनिहारी सामान सहित कुछ फटाके जलने से एक लाख का नुकसान हुआ।

तखतपुर में कल रात साढ़े आठ बजे गांधी प्रतिमा स्थल चौक पर स्थित रमानी मार्केट में अंदर कपड़े कन्फेक्शनरी मनिहारी की दुकान और मुख्य मार्ग में स्थित कुछ दुकानदारों के गोदाम भी है।

इस कांप्लेक्स में रम्मी मंगलानी का दुकान है व दुकान के ठीक ऊपर में उनका एक गोदाम है जिसमें डिस्पोजल कॉपी पुस्तक पेन व मनिहारी दुकान का समान था,और पिछले साल के कुछ पटाखे भी रखे हुए थे।

रात लगभग 8: 30 बजे में शॉर्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गई। आग लगते ही पहले गोदाम में रखे डिस्पोजल में आग पकड़ी उसके बाद गोदाम में रखे कुछ फटाके भी जल गए। 8:40 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देकर फायर ब्रिगेड भेजने की जानकारी दी।

पुलिस को सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी शरद चंद्रा और एसआई श्रीमती किरण राजपूत राकेश साहू और पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा जहां भीड़ को पहले घटनास्थल से हटाया और कुछ व्यवसायी जो सामान निकाल रहे थे उनकी मदद की।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी कोटा अभिषेक सिंह और तहसीलदार बी एस जोशी पहुंच गए। बाद नगर पालिका सीएमओ पूजा पिल्ले को भी जानकारी दी गई जा उन्होंने पानी टैंकर भेजा। वहीं लगभग 9:20 बजे को बिलासपुर, मुंगेली से फायर बिग्रेड पहुंच गया था।

यह भी देखे : मोबाइल का नुकसान बताने शख्स ने दायर की याचिका, पर हाईकोर्ट की टिप्पणी से रह गया हैरान

Back to top button
close