मनोरंजनयूथवायरल

Big Boss के घर में फिर रोए श्रीसंत, सचिन की बात याद कर हुए भावुक

क्रिकेटर श्रीसंत बिग बॉस के घर में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेन्दुल्कर की वल्र्ड कप के बाद की गई उसकी तारीफ को याद करते हुए काफी भावुक हो गए और बच्चे की तरह रोने लगे। श्रीसंत ने अपनी गलती के लिए लोगों से मांफी मांगते हुए एक बार फिर क्रिकेट खेलने की उम्मीद जताई है।

श्रीसंत एक बार फिर बिग बॉस 12 में रोते नजर आए। सोमवार के एपिसोड में वह बहुत भावुक होते दिखे। उन्होंने कैमरा के सामने वल्र्ड कप के बाद की उस घटना का जिक्र किया जब मीडिया से बातचीत के दौरान किसी ने भी उनके नाम का जिक्र नहीं किया था और तब सचिन ने श्रीसंत का नाम लेते हुए कहा कि श्री ने भी उस मैच में बहुत शानदार प्रदर्शन किया था।



श्रीसंत ने कहा कि अगर लोगों को लगता है कि मैं गलत था और मैंने कुछ उल्टा-पुल्टा किया है तो मैं दिल से माफी मांगता हूं। श्रीसंत ने कहा- अगर भगवान ने चाहा तो फिर से खेलेंगे लेकिन बस तब तक मेरे पैर… यह कहते हुए श्रीसंत के शब्द रुक गए। श्रीसंत ने अपना चेहरा टीशर्ट से ढक लिया और बच्चे की तरह रोने लगे। तब सीक्रेट रूम में श्रीसंत के साथ मौजूद अनूप जलोटा ने उन्हें चुप कराने की कोशिश की। पूर्व क्रिकेटर को इस तरह रोते देख कर अनूप जलोटा ने उनसे कहा कि श्री मत बहुत सपोर्टर्स हैं बाहर तुम्हारे।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : इधर चल रहा था गरबा तभी अचानक लग गई आग, मच गई अफरातफरी… 

Back to top button
close