क्राइमछत्तीसगढ़

VIDEO: चुनाव प्रचार में शासकीय भवन का उपयोग, तात्यापारा वार्ड में निर्वाचन आयोग ने मारा छापा

रायपुर। निर्वाचन आयोग द्वारा सख्त राजनीतिक पार्टियों को सख्त हिदायत दी गई है कि चुनाव का प्रचार प्रसार शासकीय कार्यालयों का भवनों का उपयोग न करे लेकिन सत्ता पक्ष ही इसका उल्लंघन कर रहा है।

नगर निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा द्वारा निगम के आंगनबाडी और सामुदायिक भवन का उपयोग कर चुनाव का प्रचार प्रसार कर रहे थे। इस बीच तात्यापारा वार्ड में निर्वाचन आयोग की टीम में छापामारा। कार्यवाही के दौरान शासकीय भवन की दीवारों पर लिखे है भाजपा के नारे। छापे के दौरान पुलिस के साथ पहुंची रिर्टिंनग आफिसर ने दर्ज किए लोगों के बयान। जांच के बाद होगी आगे की कार्यवाही।

यह भी देखे : VIDEO: राजधानी के एक फैक्ट्री में बनाया जा रहा था डुब्लीकेट पाउडर, छापा

Back to top button
close