
रायपुर। राजधानी के भनपुरी क्षेत्र में स्थित गौरव रंग उद्योग फैक्ट्री में सोमवार को हैदराबाद की कंपनी और रायपुर उरला थाना पुलिस की टीम ने दबिश देकर छापेमार करवाई की है। इस फैक्ट्री में लंबे समय से डुब्लीकेट सूर्या मैजिकल वाइट पाउडर बनाने का गोरखधंधा चल रहा था।
दरअसल हैदराबाद की डिलाइट केमिकल प्राइवेट कंपनी (सूर्या सेम) के नाम पर वाइट पाउडर पुट्टी बनाने का काम करती है। जिससे कई दिनों से कंपनी को यहां सूचना मिल रही थी कि छत्तीसगढ़ के मार्केट में सूर्या नाम के डुब्लीकेट पाउडर (पुट्टी) को बनाकर बेचा जा रहा है।
सूचना मिलते ही हैदराबाद की कंपनी डिलाइट कैमीकल प्राइवेट कंपनी के अधिकारी रायपुर पहुंचक एसपी से संपर्क किया। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर उरला थाना पुलिस की सहयोग से करवाई की गई। हलाकि लंबे समय से डुब्लीकेट पाउडर से गोरखधंधा से हैदराबाद की कंपनी को काफी नुकसान पहुंच रही थी।
यह भी देखें : 350 रूपये में बन जाएगा अब ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार ने किया नियम में बदलाव