क्राइमछत्तीसगढ़

पिता के इलाज के लिए पहुंची DSP ने डॉ. को जड़ा तमाचा

बेमेतरा। स्थानीय जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. अनामिका मिंज को ड्यूटी के दौरान डीएसपी ने तमाचा जड़ दिया। सिटी कोतवाली में डीएसपी लितेश सिंह पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं डीएसपी की रिपोर्ट पर डॉ. मिंज पर मारपीट एवं दुव्र्यवहार का जुर्म दर्ज किया गया है।

बेमेतरा वार्ड-5 की मूल निवासी लितेश सिंह महासमुंद में डीएसपी हैं। वे रविवार को अपने पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची थीं। जहां ड्यूटीरत डॉ. अनामिका मिंज मरीजों को देखने राउंड पर गई थीं। डीएसपी अपने पिता को कैजुअल्टी वार्ड में लेकर पहुंची। डॉ. मिंज के अनुसार राउंड से कैजुअल्टी वार्ड में लौटने पर डीएसपी उनकी चेयर पर बैठी हुई थीं।

इस संबंध में पूछने पर वे पुलिसिया रौब दिखाते हुए उसके साथ दुव्र्यवहार करने लगी और आवेश में आकर तमाचा जड़ दिया। डॉ. ने पुलिस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं डीएसपी ने बताया कि राउंड से कैजुअल्टी लौटने पर डॉ. मिंज उनके पिता को चेक किए बगैर दवाइयां लिखकर वहां से चली गर्इं।

करीब आधा घंटा बाद फिर से वार्ड में लौटी। इस दौरान डीएसपी भूलवश डॉक्टर की चेयर पर बैठ गई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। लेकिन डीएसपी ने डॉक्टर के आरोपों को नकारते हुए हाथापाई से इनकार किया है। डॉ. मिंज की रिपोर्ट पर डीएसपी पर धारा 186, 294, 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं डीएसपी की रिपोर्ट पर डॉ. मिंज पर धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है।

यह भी देखें : विस चुनाव: AAP प्रत्याशी मुन्ना बिसेन और योगेन्द्र राय को दीवारों पर पोस्टर लगाना पड़ा महंगा, FIR दर्ज 

Back to top button
close