
रायपुर। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी योगेंद्र सेन और मुन्ना बिसेन के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर रायपुर नगर निगम ने संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत दर्ज करवाई है। आम आदमी पार्टी ने रायपुर दक्षिण से मुन्ना बिसेन और योगेन्द्र राय को रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।
दोनों ही प्रत्याशी काफी दिनों से शहर में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। दोनों ने प्रचार के लिए शहर की दीवारों और स्काई वाक के पिल्लरों पर हजारों की संख्या में पोस्टर लगाए थे। दोनों ही प्रत्याशियों पर पोस्टर लगाकर सरकारी और निजी संपत्ति खराब करने का आरोप लगाया गया है। आचार संहिता लगने के बाद ये किसी भी उम्मीदवार के खिलाफ पहली कारवाई है।
यह भी देखें : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के 7 वाहन जप्त, बिना अनुमति कर रहे थे ग्राम धुरवा में प्रचार