छत्तीसगढ़सियासत

BREAKING: जनता कांग्रेस के बैनर पोस्टर भारी मात्रा में पकड़ाया, फ्लाइंग स्क्वॉड ने की कार्यवाही

रायपुर। आचार संहित उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निर्वाचन आयोग कड़ी निगरानी रखी रही। वहीं पुलिस की भी कार्यवाही शुरू हो गई है। जिसके तक आज छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के बैनर पोस्टर भारी मात्रा में पकड़ा गया हैं।

बताया गया है कि यह चुनावी सामाग्री स्कार्पियों, सफारी, माजदा सहित 6 गाडिय़ों में भरकर ले जा रहे थे। अभनपुर फ्लाइंग स्कवायड ने यह कार्यवाही की है। कार्यवाही के दौरान स्थानीय तहसीलदार और एसआई नागेंद्र सिंह के निर्देश यह कार्यवाही चल रही हैं।

यह भी देखें : विस चुनाव: जोगी कांग्रेस के दो और प्रत्याशी घोषित, खुज्जी से जनरैल सिंह भाटिया और धरसीवां से पन्ना साहू लेड़ेंगे चुनाव 

Back to top button
close