
रायपुर। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत भगत ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा प्रवेश करने वाले रामदयाल उईके को शुभकामना संदेश भेजते कहा है कि कांग्रेस में थे तब आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग कर रहे थे अगर सही में आदिवासियों के हितैषी हैं तो जिस दल में गए है वहां भी इस मांग को पूरी दमदारी से करें और आदिवासी मुख्यमंत्री बनवाकर दिखाएं। वहीं रविवार को उईके ने कांग्रेस पर आदिवासी नेताओं को खत्म करने का आरोप लगाया है। एक दिन पहले तक एक साथ रहने वाले इन दोनों नेताओं के बातों में विरोधाभाष है।
अमरजीत भगत ने कहा है कि उईके को हमरी शुभकामनाएं है। वह जिस पार्टी में रहे जहां रहे विश्वसनीयता और निष्ठा के साथ रहें। वजूद बना कर रखें। बार-बार दल बदलने से विश्वसनीयता पर हमेशा प्रश्नचिन्ह लगा रहता है।
अमरजीत भगत ने कहा है कि कांग्रेस से अलग होने की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं। राजनीति कैसे करना है और कहा करना है मैं जानता हूं। मूल सिद्धांत और पार्टी से जो भटक गया उसको क्या जि़ल्लत सहनी पड़ती है, मैंने करीब से देखा है।
इस मुद्दे पर ही आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष अमरजीत भगत ने रामदयाल उईके को सलाह दी है। अमरजीत भगत ने इस मसले का उल्लेख किया और कहा श्मेरी सलाह है जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी में रहकर के आदिवासी मुख्यमंत्री की माँग रखी अगर आप सही में आदिवासियो के हितैषी हैं तो जिस दल में गए है वहाँ भी इस माँग को पूरी दमदारी से रखें और ना केवल रखें बल्कि बनकर भी दिखाएँ।
यह भी देखें : भूपेश आदिवासी नेताओं को खत्म करना चाहते हैं, उनकी राजनीति CD के बल पर: उईके