छत्तीसगढ़सियासत

रायपुर जिले में 26 अक्टूबर से होंगे नाम निर्देशन पत्र जमा

रायपुर। रायपुर जिले की सातों विधानसभा के लिए दूसरे चरण के तहत 26 अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिले के सभी सातों विधानसभा के रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक लेकर आयोग द्वारा नाम निर्देशन के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

डॉ. बसवराजु एस ने कहा कि नाम निर्देशन का कार्य पूरी गंभीरता से किया जाए और इस दौरान पूरी सतर्कता बरती जाए। नाम निर्देशन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां और व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। नाम निर्देशन के आखिरी दिन जब तक प्रक्रिया चलेगी तब तक की लगातार वीडियोग्राफी होगी।



गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन के दूसरे चरण के तहत नाम निर्देशन की प्रक्रिया 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रारंभ हो जाएगी। नाम निर्देशन पूर्वान्ह 11 बजे से 3 बजे तक होगा। नाम निर्देशन पत्र 2 नवंबर तक जमा किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 3 नवंबर को और नाम वापसी 5 नवंबर को अपरान्ह 3 बजे तक होगी। नाम निर्देशन के लिए रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रत्याशी सहित कुल पांच लोग ही प्रवेश कर पाएंगे।

राष्ट्रीय राजीतिक दलों के प्रत्याशियों के लिए एक प्रस्तावक एवं निर्दलीय प्रत्याशी के संदर्भ में 10 प्रस्तावक के हस्ताक्षर अनिवार्य है। प्रस्तावकों को उस विधानसभा का मतदाता होना अनिवार्य है। प्रत्याशियों के नाम निर्देशन के बाद समेकित सूची को सूचना पटल पर चस्पा कर वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी साथ ही उसे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा जाएगा।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक सोनी, नगर निगम के आयुक्त रजत बसंल, आरडीए के सीईओ अभिजीत सिंह, एडीएम डॉ. रेणुका श्रीवास्तव सहित सभी रिटर्निंग अधिकारीए सहायक रिटर्निंग अधिकारीए रिसोर्स पर्सन, आइटी नोडल अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी के न्यायालय में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी देखें : BREAKING, विस चुनाव: छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा महागठबंधन, जोगी कांग्रेस में BSP के बाद CPI शामिल 

Back to top button
close