BREAKING, विस चुनाव: छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा महागठबंधन, जोगी कांग्रेस में BSP के बाद CPI शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए जोगी कांग्रेस ने सबसे बड़ा गठबंधन किया है। जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने सबसे पहले बहुजन समाज वादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था। रविवार को पार्टी ने कम्मुनिस्ट पार्टी को अपने साथ जोड़ते हुए प्रदेश का सबसे बड़ा गठबंधन किया है।
जोगी कांग्रेस से सुप्रीमो अजीत जोगी ने रविवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए इस महागठबंध का ऐलान किया। महागठबंधन की घोषणा करते हुए अजीत जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बसपा और रबब के गठबंधन के बाद सीपीआई ने इस गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है।
जोगी ने कहा इससे ताकत दोगुनी हो गई है। जोगी ने आगे कहा कि अगले माह के चुनाव में इसका फायदा होगा, सीपीआई के शामिल होने से बस्तर में मजबूती मिलेगी। साथ ही मज़दूर वर्ग का साथ भी पार्टी को मिलेगा। जोगी ने कहा कि तत्कालीन सरकार 15 सालों में गरीबी नहीं मिटा पाई, ऐसे में सरकार का बना रहना बिल्कुल सही नहीं है।
अजीत जोगी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के फैसले यहीं से लेंगे, ताकि यहां की समस्या दूर कर सकें। जोगी ने कहा कि दंतेवाड़ा और कोंटा विधानसभा में संयुक्त प्रत्याशी होंगे। जोगी ने कहा कि सीपीआई का इन क्षेत्रों में बेहतर दखल है, जिससे इसका फायदा उन्हें मिलेगा।
2008 के चुनाव का जि़क्र करते हुए जोगी ने कहा कि सीपीआई का परफॉर्मेंस बस्तर के दंतेवाड़ा और कोंटा इलाके में बहुत अच्छा रहा है। लिहाज़ा छउकब सहित कई उद्योगों में श्रमिक संगठनों का लाभ भी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को मिलेगा। इसके साथ ही बस्तर के बाकी सीटों में भी इसका फायदा मिलेगा।
कोरबा, रायगढ़ क्षेत्र में भी श्रमिक संगठनों को फायदा मिलेगा। 23 अक्टूबर को कोंटा और दंतेवाड़ा में आमसभा को सम्बोधित किया जाएगा। जोगी ने कहा तीनों दलों के साथ आने से ऐतिहासिक रिजल्ट आएगा।
इसके साथ जोगी ने कहा कि मज़दूर वर्ग शोषित रहा है, लिहाजजा मजदूरों के हित में इनकी लड़ाई में हम साथ रहेंगे और इसका फायदा आगे जरुर मिलेगा। इस दौरान अजीत जोगी के साथ सीपीआई के पदाधिकारी मौजूद रहे।