छत्तीसगढ़
स्वच्छता प्रोग्राम, शुभांगी ने बांटे बेक्कटोल प्लस

रायपुर। नवरात्रि के पूर्व शदाणी दरबार के सत्संग में आए हुए भक्तों को पर्यावरण की रक्षा का संदेश देकर क्सपदे की बनी थैलियों का वितरण किया गया। वहां की स्कूल में स्वच्छता प्रोग्राम में हैंडवाश प्रक्रिया बताकर बेक्कटोल प्लस की शीशियों का वितरण किया गया।
समाजिक कार्यकर्ता शुभांगी आपटे द्वारा बच्चों को प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान में पूर्ण सहयोग देने के लिए शपथ भी दिलवाया गया। इस अवसर पर आरडी अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, डॉ. नीता शर्मा सहित संस्था प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
यह भी देखें : VIDEO: कांग्रेस ने उईके को सम्मान-इज्जत सब दिया, CD कांड पर पुनिया ने कहा : CBI भाजपा का तोता