Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: अमित जोगी अस्पताल से डिस्चार्ज…कड़ी सुरक्षा के बीच भेजे गए पेंड्रा जेल…कहा…मैं पागल नहीं हूं…नामांकन में पूछा ही नहीं गया उसका जवाब दूं…

रायपुर। पूर्व विधायक अमित जोगी को आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद श्री जोगी को कड़ी सुरक्षा के बीच पेंड्रा जेल भेजे जाएंगे।

ज्ञात हो कि फर्जी जन्मप्रमाण पत्र मामले में अमित जो को जेल भेज गया था। जेल में तबियत बिगडऩे के बाद उसे पेंड्रा से रायपुर लाया गया था। राजधानी के बालाजी हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा है। चार डॉक्टरों की देख रेख में इलाज चल रहा था। इस दौरान माँ रेणु और पत्नी ऋचा जोगी भी मौजूद रहेंगे।



आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए अमित जोगी ने कहा कि 2013 चुनाव में कुल 1310 नामांकन दाखिल किए गए थे। किसी में जन्म तिथि या जन्म स्थान नहीं पूछा गया था। मैं पागल नहीं हूं कि नामांकन में जो पूछा ही नहीं गया है उसका मैं जवाब दूं।

उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा है। एक सप्ताह में मुझे 6 अस्पतालों में ले जाया गया है। मैं सभी डॉक्टरों का आभारी हूं जिन्होंने मेरे तनमयता से उपचार किया। उन्होंने कहा कि न्यायालय पर मुझे पूरा विश्वास है। जीत सच्चाई की ही होगी। 
WP-GROUP

अपने पिता पूर्व सीएम अजीत जोगी के संबंध में उन्होंने कहा कि जो लोग मेरे पिताजी का विलचेयर पर बैठकर पुतला दहन कर रहे हैं उन्हें मालूम होना चाहिए की राजनीति पाव से दिल से किया जाता है।




यह भी देखें : 

सऊदी अटैक के झटके लिए रहें तैयार!…एक पखवाड़े में 5-6 रुपये लीटर बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम…

Back to top button
close