Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BREAKING: रामदयाल के बाद एक और कांग्रेसी नेता के बगावती तेवर, दंतेवाड़ा विधायक के बेटे ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

दंतेवाड़ा/रायपुर। कांग्रेस में टिकट वितरण से पहले की बगावत का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को सुबह ही पाली-तानाखार के वर्तमान विधायक एवं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उईके ने पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। अब खबर आ रही है दंतेवाड़ा के कांग्रेसी नेता छबिंद्र कर्मा निर्दलीय विधानसभा चुनाव लडऩे जा रहे हैं। छबिंद्र दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा एवं वर्तमान विधायक देवती कर्मा के छोटे बेटे हैं।

छबिंद्र ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान शनिवार को अपने 300 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ किया। छबिंद्र की मां विधायक देवती कर्मा इस बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लडऩे जा रही हैं। इसके पहले इनके बड़े भाई दीपक कर्मा लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।



छबिंद्र कर्मा ने बताया कि कांग्रेस ने पिछली बार वादा किया था कि इस बार का चुनाव लडऩे का मौका मुझे दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसके बाद हमने फैसला किया है कि इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान वीरेंद्र गुप्ता, मंगल यादव समेत कई बड़े पदाधिकारी और मौजूद रहे।

यह भी देखें : रामदयाल उइके के भाजपा प्रवेश पर बोले भूपेश: अवसर को ठीक से नहीं पहचान पाए, वैसे भी वे जिस दल जाते हैं, सरकार चली जाती है 

Back to top button
close