छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छग विस : कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर के पहले आ जाएगी, तय हुए 15 नाम, ये हो सकते हैं प्रत्याशी

रायपुर। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मियां बढऩे लगी है। वहीं कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईओ) की बैठक में लगभग 15 नाम तय कर लिए जाने की भी खबर है।

ये नाम पहले चरण के 18 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के हैं, वहीं बाकी सीटों पर एक-दो दिनों में चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, जो 15 नाम तय किए गए हैं उनमें कोंटा से कवासी लखमा, केशकाल से संत नेताम, कोंडागांव से मोहन मरकाम, भानुप्रतापुर से मनोज मंडावी, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, चित्रकोट से दीपक बैज, डोंगरगांव से दलेश्वर साहू और खैरागढ़ से गिरवर जंघेल के नाम पर राहुल गांधी ने मुहर लगा दी है।

वहीं सूत्रों का कहना है कि अंतागढ़ से अनूप नाग और बीजापुर से नीना रावतिया के नाम पर आखिर दौर की चर्चा के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। कांग्रेस ने फिलहाल राजनांदगांव से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि भाजपा की घोषणा के बाद ही यहां कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी।

यह भी देखे :  TS सिंहदेव घोषणा पत्र के बिंदुओं पर करेंगे चर्चा आज 

Back to top button
close