छत्तीसगढ़सियासत

TS सिंहदेव घोषणा पत्र के बिंदुओं पर करेंगे चर्चा आज

रायपुर। कांग्रेस विधायक दल के नेता और कांग्रेस के घोषणा पत्र कमेटी के प्रमुख टीएस सिंहदेव जन घोषणा पत्र कार्यक्रम की शुरूआत आज 13 अक्टूबर को करेंगे। वह सी-5 शांति नगर रायपुर में कान्ट्रेक्टर एसोसियेशन, माईनर मिनरल्स, बढ़ते कदम संघ,एनजीओएसए सेन्ट्रल बैंक एम्प्लायिस यूनियन, टिम्बर एसोसियन, छत्तीसगढ़ जक्कात फाउंडेशन, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन, अधिकारी एंड कर्मचारी फेडरेशन, आईएमए से मुलाकात कर उनसे घोषणा पत्र के बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।

आईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया शाम 4 बजे कांग्रेस विधायक दल के नेता के सी-5 स्थित निवास में जन घोषणा पत्र के सिलसिले में की जा रही बैठक में शामिल होंगे। साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के प्रमुख डॉ. चरणदास महंत सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जानकारी दी है कि 13 अक्टूबर के बाद 14,15 और 16 को भी जन घोषणापत्र कार्यक्रम राजधानी रायपुर में चलेगा। 15 अक्टूबर को दोपहर 12.40 बजे पत्रकारों से चर्चा का प्रेस क्लब में कार्यक्रम है।

16 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे कांग्रेस विधायक दल के नेता और कांग्रेस के घोषणापत्र कमेटी के प्रमुख टीएस सिंहदेव पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे। 14 अक्टूबर को कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव टाटीबंध में ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन, सब्जी मंडी मोहबा बाजार में वेजीटेबल सेलर्स, मारूती लाइफ स्टाइल सिटी में कोलोनाइजर्स, शीतला तालाब रामनगर में निराश्रित पेंशनर्स, विधवा पेंशनर्स,वृद्धा पेंशनर्स से मुलाकात करेंगे एवं उनसे विचार जानेंगे।

15 अक्टूबर को कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव गांधी उद्यान में मार्निंग वाल्कर्स, मरीन ड्राइव में यूथ मार्निंग वाल्कर्स, स्टेशन में लाइसेंस पोर्टर एसोसिएशन, आटो एसोसिएशन, पुराना कांग्रेस भवन में चौड़ी संघ, कुष्ठ रोगी, शास्त्री मार्केट में वेजिटेबल्स सेलर्स, गोल बाजार में बुक सेलर्स, क्लाथ मर्चेन्ट, ग्रैन मर्चेन्ट,

यूथ मर्चेन्ट्स, बंजारी चौक व्यापारी संघ, पोट मेकर्स व्यापारी, सदर बाजार में सराफ व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ कालेज रायपुर में स्टूडेंट्स, देल्ही आईएएस एकेडमी में यूपीएससी कोचिंग स्टूडेंट्स, प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा, लालपुर रायपुर में बालाजी व्होलसेल फूट मार्केट, डूमरतराई में श्रीराम व्होलसेल वेजिटेबल मार्केट, व्होलसेल जनरल शॉपकीपर्स, कटोरा तालाब में स्वीट एंड स्नेक्स सेलर्स एसोसिएशन,

सप्रे शाला स्कूल में छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, पंडरी में व्होलसेल क्लॉथ मर्चेन्ट एसोसिएशन, स्टेशन रोड में मशीनरी मर्चेन्ट एसोसिएशन, गुढिय़ारी में व्होलसेल जनरल स्टोर शॉपकीपर्स, कुकरी तालाब गुढिय़ारी में मिट्टी तेल हाकर्स, सीएसईबी ग्राउंड गुढिय़ारी में स्पोट्र्स आगनाईजेशन, समता कॉलोनी में सीआईआई एसोसिएशन, रोलिंग मिल एसोसिएशन, मिनी स्टील इंडस्ट्री एसोसिएशन,

स्पंज आयरन इंडस्ट्री एसोसिएशन, सीएटी एसोसिएशन, चेंबर आफ कामर्स, सीआईआरसी (चार्टड एकाउंट), सीआरडीएआई एसोसिएशनॉ, इंडस्ट्रलाइस्ट उरला, आटोमाईल्स डीलर एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ फेडरेशन आफ इंडस्ट्रीज भनपुरी, आईएमएए स्पंज आयरन इंडस्ट्रलाइस्ट से मुलाकात करेंगे एवं उनसे विचार जानेंगे।

16 अक्टूबर को कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव सुबह अनुपम गार्डन में मार्निंग वाक, इंडोर स्टेडियम कटोरा तालाब में स्पोर्टस आरगेनाईजेशन, चंडी नगर में किन्नर ग्रुप, कोचिंग ट्यूटीयरए सी-5 शांति नगर में मितानिन ट्रेनिंग संघ, छत्तीसगढ़ कान्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन, नगर निगम कांट्रेक्टर एसोसिएशन, सेलून शॉपकीपर्स, जनरल प्रेक्टिसनर्स, लेंड सेलर्स एंड ब्रोकर्स,

रियल स्टेट ब्रोकर्स एसोसिएशन, संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी संघ, शिक्षाकर्मी संघ (लोकल बाडी लेक्चरर), मोबाईल सेलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन, सराफ कान्ट्रेक्टर्स, डिसेबल परसन्स, छत्तीसगढ़ कुंज पार्टीदार महासंघ, मेकाहरा हास्पिटल में नर्सेस एसोसिएशन, चतुर्थ क्लास एम्प्लायिस,

मेडिकल स्टूडेंट्स, तेलीबांधा में तेलीबांधा व्यापारी संघए स्मार्ट गुमटी संघ, नियर एंटी करप्शन ब्यूरो तेलीबांधा में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मी संघ, एमजी रोड में स्मार्ट गुमटी व्यापारी, साइंस कालेज में स्टूडेंट्स, जिला कोर्ट में एडवोकेट एसोसिएशन से मुलाकात करेंगे एवं उनसे विचार जानेंगे।

यह भी देखें : पत्रकार रूचिर गर्ग कांग्रेस में शामिल, दिल्ली में राहुल गांधी ने दिलाई सदस्यता 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471