देश -विदेश

प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजा धमकी भरा E-Mail

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी सीधे दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ई-मेल भेजकर भेजी गई है। यह धमकी भरा ई-मेल उत्तर-पूर्व के किसी राज्य से भेजा गया है। दिल्ली पुलिस मामला दर्ज कर ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुट गई है।

एक लाइन के इस मेल में 2019 का जिक्र किया गया है। साथ ही दिन और महीने के बारे में भी बताया गया है। पुलिस का कहना है कि यह मेल असम के किसी जिले से भेजा गया है। मेल मिलने के बाद ही पुलिस इसकी तफ्तीश में जुट गई है।

ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी को लेकर धमकी भरा संदेश मिला है। इससे पहले भीमा,कोरेगांव हिंसा की जांच के दौरान भी पीएम मोदी के खिलाफ जानलेवा हमले की साजिश के खुलासे हुए थे। जांच में लेफ्ट गुटों से जुड़े लोगों के बीच कुछ पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें पीएम मोदी के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जैसी वारदात अंजाम देनी की साजिश का पता चला था। 

इस खुलासे के बाद कुछ नामचीन लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई थीं जिनका बड़ा स्तर पर विरोध भी किया गया। बता दें कि पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या की प्लानिंग लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम के लीडर प्रभाकरण ने की थी। राजीव की हत्या के लिए उसने अपने 4 लोगों को जिम्मेदारी दी थी और 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में उन्हें आत्मघाती बम धमाके में मार दिया गया था।

इसके अलावा जून 2018 में गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोली मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। वहीं पीएम मोदी के आतंकियों के निशाने पर होने की भी सूचनाएं आती रही हैं।

यह भी देखें : TS सिंहदेव घोषणा पत्र के बिंदुओं पर करेंगे चर्चा आज 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471