क्राइमछत्तीसगढ़

राजधानी में 303 नग नशीली सिरप के साथ 2 गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने नारकोटिक्स मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों अमलीडीह स्थित मेडिकल स्टोर से नशीली सिरप लाने ले जाने का काम करते थे। उनके पास से 303 नग सिरप बरामद की गई है। दोनों आरोपी सुनील थारवानी देवपुरी और आकाश पोटवानी महावीर नगर के निवासी हैं।



राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपी सुनील थारवानी निवासी देवपुरी और महावीर नगर निवासी आकाश पोटवानी अमलीडीह स्थित मेडिकल दुकान से नशीली सिरप लाने ले जाने का काम करते थे।

बीती रात मुखबिर से सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 303 नग नशीली सिरप की बॉटल बरामद की है। हालांकि मेडिकल स्टोर तक पुलिस अभी नहीं पहुंच पाई है।

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि किस दुकान से संचालित किया जा रहा था। राजधानी में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ऐसे मामलों में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसके बाद भी मेडिकल संचालक बेखौफ होकर नशीली सामग्रियों का व्यवसाय करते हैं।

यह भी देखे : ग्रामीणों से अवैध वसूली करते 2 गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच के फर्जी अधिकारी बनकर आए थे 4 युवक 

Back to top button
close