क्राइमछत्तीसगढ़

ग्रामीणों से अवैध वसूली करते 2 गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच के फर्जी अधिकारी बनकर आए थे 4 युवक

नितिन अग्रवाल, खरसिया। खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम गीधा में गुरूवार की शाम फर्जी क्राइमब्रांच के अधिकारी बनकर 4 लोगों द्वारा अवैध वसूली किया जा रहा था। गांव के कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया और इसकी खबर पुलिस को दे दी।


खरसिया पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंच कर दो आरोपियों को पकड़ लिया, वहीं दो आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस ने सुरेश सारथी पिता रघुबर सारथी निवासी ठुसेकला खरसिया जिला रायगढ़ एवं श्रवण साहू पिता धनसाय साहू निवासी जैजैपुर जिला जांजगीर चाम्पा को गिरफ्तार किया है। वहीं सुशांत राजपूत और राजू सारथी फरार हैं।

यह भी देखें : उरकुरा-मांढऱ रेल्वे स्टेशनों के बीच मरम्मत 13 को, सड़क मार्ग रहेंगी बंद

Back to top button
close