छत्तीसगढ़
उरकुरा-मांढऱ रेल्वे स्टेशनों के बीच मरम्मत 13 को, सड़क मार्ग रहेंगी बंद

रायपुर। राजधानी के करीब रेलखण्ड उरकुरा-मांढऱ के डाउन लाईन में अति आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण सड़क मार्ग 13 अक्टूबर की रात्रि 10 बजे से 14 अक्टूबर की सुबह 8 बजे तक बंद रहेगी। मरम्मत कार्य दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल द्वारा उरकुरा गेट क्रमांक 414 से किया जाएगा। इससे होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की आशा की है।
यह भी देखें : अमित शाह 12 बजे पहुंचेंगे अम्बिकापुर के दरिमा विमानतल